fbpx

Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare

Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare?

 

Google Search Result में अपने blog और Website को लाने के लिए आपको सीखना होगा Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare? blog ko google se kaise jode?

 

  • How to add a WordPress blog or website in the google search console?
  • और How to verify the website on the google search console in 2022?

Google search console Google की एक मुफ्त सेवा है जो आपके Blog, website और online business को Google search में दिखाने में मदद करता है ।

जैसे की हम सब जानते है Google दुनिया का सब से बड़ा और famous Search engine है और देश दुनिया भर से लोग इंटरनेट में गूगल सर्च इंजन के जरिये अपने सवालो के जवाब ढूंढ़ते है ।

ऐसे में अगर आप ने अपना Blog, Website या कोई Online Business शुरू किया जिसका पता Google को नहीं है तो आप बहुत से Potential customers खो सकते है ।

क्यों की गूगल के माध्यम से आपको मिलते है Free Unlimited Organic Traffic। जिसका मतलब गूगल फ्री में लोगो को आपके ब्लॉग और वेबसाइट में भेजता है और आप से इसके पैसे भी नहीं लेता है। है ना कमाल की बात।

तो चलिए चलते है और जानते है की Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare? Blog को Search console में add करने से पहले आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होगा ?

ब्लॉग बनाने के बाद उस में कुछ Post, Pages और Setting complete करनी होंगे इतना करने के बाद आप अपने ब्लॉग को search console से connect करिये ।

Blog को गूगल सर्च कंसोल में कैसे जोड़े? सीखने से पहले हम brief में ये जान लेते है की गूगल सर्च कंसोल होता क्या है और काम कैसे करता है?

What is Google Search Console in Hindi?

गूगल सर्च कंसोल क्या है? Google Search Console Google का एक free tool है जिसे पहले Google Webmaster Tool भी कहा जाता था ये गूगल की मुफ्त सेवा है जिस से Google Publishers को अपने Blog और website को SERP (Search Engine Result Page) में लाने में मदद मिलती है।

सर्च कंसोल में अपने ब्लॉग और वेबसाइट को जोड़ने से गूगल को आपके ब्लॉग को समझने, crawls करने और SERP में Index करने में आसानी होती है ।

साथ ही इस टूल की मदद से आप देख सकते है की गूगल पर आपकी website कितनी बार दिखाए जा रही है , कितने लोग देख पा रहे है , कहाँ-कहाँ से लोग आपकी website को देख रहे है किन keywords पर आपके blog website search की जा रही है जिसे आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट की Performance को improve भी कर सकते है ।

Blog और Website को Google SERP में लाने के लिए सर्च कंसोल में रेजिस्टर्ड करना जरुरी होता है?

तो इसका जवाब है नहीं! ये जरुरी नहीं की आप इस टूल में अपने ब्लॉग और वेबसाइट को रजिस्टर्ड करे तभी आपका ब्लॉग और वेबसाइट गूगल रिजल्ट में आएगा । इसके बिना भी गूगल आपके वेबसाइट को क्रॉल और इंडेक्स करता है लेकिन उस में समय लगता है।

 

तो अब आप जानना चाहेंगे की फिर Blog को Google Search Console में Add करना क्यों जरुरी है?

 

Why we use Google Search Console?

गूगल सर्च कंसोल क्यों use करना चाहिए? गूगल के इस टूल को use करने से क्या फयदे है? ब्लॉग और वेबसाइट में क्या फर्क पड़ेगा इन सभी सवालो को भी अगर आप जानना चाहते है तो नीचे पढ़िए:-

  • गूगल सर्च कंसोल में अपने ब्लॉग को add करने से आपको ये Confirm हो जाता है की Google आपके ब्लॉग को Search कर सकता है या नहीं आपका Blog Proper Crawl और Index हो रहा है या नहीं.
  • कई बार हमारे ब्लॉग में कुछ ऐसे settings या गड़बड़ी हो जाती है जिस से हमारा ब्लॉग index नहीं होता सर्च कंसोल की मदद से हम उन दिक्कतों को ठीक कर सकते है और update की गए पोस्ट पेजेज को सर्च कंसोल की मदद से re-index करने के request भी कर सकते है.
  • Google search console की मदद से आप अपने user को समझ सकते है उन keywords को देख सकते है जिस से लोग आपके website पर आ रहे है साथ ही अपने blog की performance का record रख सकते है।
  • इस टूल में आप देख सकते है आपके किन-किन पोस्ट और पेजेज पर ज्यादा लोग आ रहे है उस पोस्ट में आप अपने बाकि दूसरे पोस्ट की interlinking कर के उनकी भी Ranking improve कर सकते है.
  • आपके ब्लॉग से जुडी उपदेस समस्या और जानकरी पाने के लिए भी सर्च कंसोल पके मदद करता है
  • ब्लॉग और वेबसाइट की बैकलिंक्स check करने में मदद मिलते है

आइये जानते है अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल से कैसे जोड़े?

Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare?

ब्लॉग और वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में add करने के लिए हम ने यहाँ आपको स्टेप बी स्टेप इनफार्मेशन दी है How to add WordPress blog और website in google search console? जिसे आप देख कर अपने ब्लॉग को सही तरीके से सर्च कंसोल से कनेक्ट कर पाएंगे।

Step 1- Go to Google Search console

सबसे पहले आप Google में Type करिये Google Search Console और enter करिये। उसके बाद आपको गूगल सर्च कंसोल में login करना है।

google search console में login करने के लिए आपको Mail-id  पूछी जायेगे तो आप यहाँ वही Mail-id डालिये जिस से आप अपने ब्लॉग के हर काम में use करना चाहते है।

Login करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा डैशबोर्ड आएगा।

google search console login
google search console login dashboard

यहाँ आपको दो option देख रहे होंगे :-

  • Domain
  • URL Prefix

हम सभी को दोनों method से अपने blog को verify करवाना चाहिए लेकिन ये बात आपको कोई नहीं बताएगा।

एक जगह से आपकी domain Property verify होगी जिस से उस डोमेन के अंदर जितने भी subdomain या URL होंगे वो सब index होंगे ।

और एक जगह से आपका specific blog URL वेरीफाई हो जायेगा चलिए देखते आगे के Setps में की blog को search console में कैसे add और verify करवाना है।

Step 2 Choose first Option Domain

सबसे पहले हम First method से domain verify करवाएंगे जैसे की ऊपर की इमेज में देख रहा है आपको First option में अपना domain नाम लिखना है जैसे की मेरा डोमेन नाम है Bigsaletips.com

न तो आपको www. लगाना है और न कोई https:// आपको सिर्फ अपना domain लिखना है com ,in या ,org जो भी आपका extension है उसके साथ।

उसके बाद आपको next पर click करना है अब आपके सामने एक code आएगा ।

Verify domain in google search console
Verify domain in google search console

ये code आपके blog domain के DNS से ही verify होगा तो इस कोड को आपको DNS की txt file में वहाँ paste करना है जहाँ से आप ने अपना domain purchase किया है जैसे की Godaddy, name cheap या bluehost.

जैसे की मैंने अपना domain Bluehost से ही लिया था तो अब ऊपर दिए हुए कोड को में कॉपी करूंगी और जाउंगी अपने ब्लूहोस्ट होस्टिंग के डोमेन सेक्शन में ।

अगर आप ने अपना Domain कही और से लिया है तो आप उस account में login कर लीजिये सब की setting एक जैसे ही है आपको किसी बात का issue नहीं आएगा।

Step 3- Login to Domain DNS Section

जहाँ भी आपका domain host है या जहाँ से भी आप ने अपना domain purchase किया है वहाँ जा कर आपको अपने domain के manage setting पर click करना है और उसके बाद DNS पर क्लिक करिये ।

Domain की DNS files में आपको बहुत से record show होंगे आपको TXT record में जाना है और ADD Record पर click करना है ।

Add Domain Txt Record
Add TXT Record

यहाँ आपको कुछ Host record में @ लिखना है और TXT value में आपको अपना Copy किया हुआ code paste करना है इसके बाद save पर click करना है बस हो गया।

अब वापिस आपको search console में आना है और नीचे grey color में verify लिखा होगा वहाँ आपको click कर के verify  कर देना है कुछ देर में आपका domain search console में verify हो जायेगा।

ये तो method हो गए first वाली जिस से आप ने अपने domain को verify करवा लिया हम दूसरी method से अपने blog के URL को google search console में verify करवाएंगे।

Verify Blog URL Prefix with Search Console

ऊपर दी गए Image में आपको right hand side जो दूसरा Option देख रहा था URL Prefix का वहाँ से भी आपको अपने blog को google search console में add करना है।

इसके लिए आपको अपने main blog का जिसे आप search console में add करना चाहते है उसका URL copy करना है और as it is URL Prefix URL की जगह में paste कर देना है और next पर क्लिक करना है ।

अगर आपके ब्लॉग में www. है तो www. के साथ करिये अगर http है तो http के साथ और अगर https://www है तो वैसे ही करिये।

इसका मतलब ये है की आपका ब्लॉग यूआरएल जैसा है वैसे ही पेस्ट करिये। पेस्ट करने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड आएगा

Domain verify in URL prefix
Domain verify in URL prefix

यहाँ आपको कई method देख्नेगे search console में अपना ब्लॉग add करने के लिए आपको नीचे HTML tag देख रहा होगा आप वहाँ click करेंगे तो आपको HTML code मिल जायेगा।

वहाँ से आपको code copy करना है और अपनी website में जा कर paste करना है आये जानते है कैसे?

Step 1 :-सबसे पहले आप code को copy कर लीजिये

Step 2:- इस code को आपको अपने Blog के Appearance >> Theme Editor>>>Head section <head> section के अंदर जा कर HTML code में <head> tag के नीचे पेस्ट कर सकते है ।

या फिर सब से आसान तरीका आप एक plugin download कर लीजिये Insert header footer plugin इस प्लगइन के जरिये आप head section में बड़ी आराम से code को paste कर सकते है।

आपको सिर्फ plugin download करना है फिर आपको WordPress dashboard की setting में एक option देखेगा insert header and footer वहाँ आपको क्लिक करना है ।

और उसकेbaad Scripts in Header में अपना code paste कर देना है और save करना है ।

plugin में code paste और save करने के बाद आपको वापिस अपने search console panel में आना है और verify पर क्लिक कर देना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

php shell Buy Rick Simpson Oil