fbpx

Facebook Se Paise Kaise Kamaye?

Facebook Se Paise Kaise Kamaye in hindi – जेसा की आप जानते है Facebook एक social media platform है और फेसबुक के सबसे ज्यादा user भारत में है FB (Facebook) social media ने लोगो को एक साथ जोड़ने का काम किया है

दुनिया के करोडो लोगो की पहली पसंद facebook बन गया है अब facebook social media chennal नहीं रहा ये नयी तकनीकी में आगे की और अग्रसर हो रहा है जेसे जेसे techonology बदती जा रही है वेसे ही facebook पर अपडेट देखने को मिल रहे है

भारत में 32 करोड़ से ज्यादा लोग facebook का प्रयोग कर रहे है लेकिन इनमे से ज़्यादातर लोग फेसबुक को सिर्फ मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते है

आप अगर उन user में से एक है जो सिर्फ facebook को entertenment का साधन बना रखा है तो आप जान ले facebook के इस्तेमाल से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है

ये अपने users को नई तकनीकी देने के साथ साथ Facebook Se earning करने का भी option देता है आज भी आप facebook को एक entertainment का एक साधन मान रहे है तो ये आपकी गलत सोच है आप facebook से महीने में लाखो रूपये कमा सकते है

अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि ghar baithe facebook se paise kaise kamaye? facebook se paise kaise kamaye hindi me | फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money From Facebook in Hindi तो आपको fb se paise kamane के तरीको पर ध्यान देना होगा सच में आप Facebook से real money earn करना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए facebook से earning करने के सभी दरबाजे खोल देगा

नीचे दिए गए लिस्ट से आप समझ पायेगे किन तरीको से facebook आपको पैसा कमाने में मदद करता है

1.फेसबुक पेज से पैसे कमाए – Facebook Page Se Paise Kamaye
2.फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए – Facebook Group Se Paise Kamaye
3.फेसबुक पेज बेचकर पैसे कमाए
4.स्पॉन्सर पोस्ट करके पैसे कमाए
5.अपनी सर्विसेज(services) या प्रोडक्ट(Products) बेचकर पैसे कमाए
6.facebook के Live stream से पैसे कमाए
7.(facebook in-stream ads) इन-स्ट्रीम विज्ञापनों के साथ वीडियो बनाकर पैसे कमाए
8.facebook के जरिये online store से पैसे कमाए
9.facebook Game खेलकर पैसे कमाए
10.Affiliate Link डालकर पैसे कमाए

ऐसे बहुत से तरीके है facebook से पेसे कमाने के और तरीको को जानने से पहले ये जानना जरुरी है कि FB se paise कमाने के लिए किन साधनों की आवश्यकता होगी

फेसबुक पर कमाने के लिए जरूरी साधन

facebook से पेसे कमाने के लिए आपको ज्यादा पेसे खर्च करने की जरुरत नहीं है बस आप छोटे छोटे साधन से भी facebook se paise कमा सकते है इसमें आपको कोई बड़ा investment नहीं होने वाला है

  • facebook चलाने के लिए मोबाईल, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना चाहिए।
  • इसके लिए “internet connection” बहुत जरुरी है
  • facebook पर “personal account” होना अनिवार्य है
  • फेसबुक से पैसा कमाने के लिए फेसबुक पेज “Facebook Page” और फेसबुक ग्रुप “Facebook Group” का भी होना जरूरी हैं।
  • फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको ऑडियंस की आवश्यकता होगी
  • ये थे facebook से पेसे कमाने के जरुरी साधन इसके बिना FB से paise कमाने के बारे में सोच भी नहीं सकते है इसमें कमाने की कोई लिमिट नहीं है जिनता काम करोगे और ज्यादा टाइम facebook को समझने में दोगे उतना ही आप इसके facebook earning tariko के बारे में पता लगा पायेगे.

    किसी भी social media plateform जेसे कि : pinterest, instagram, linkedIn, Twitter से paise कमाने के लिए आपको Creative और smart बनने की जरूरत है ऐसे कई social media plateform है जहा से आप paise कमा सकते है बस आपको internet पर टाइम देना होगा और उनको खोजना होगा

    Facebook Se Paise Kamane ke 10 Tarike – फेसबुक से पैसे कमाने के 10 तरीके

    1.लोगो के लिए facebook Page बनाकर paise कमाए
    2.facebook पर product बेचकर
    3.Paid Posts को पब्लिश करके भी कमाए
    4.facebook page या groups को rent पर देकर
    5.डिजिटल कोर्स या डिजिटल कंटेंट को बेचकर भी
    6.video बनाकर भी कमा सकते है
    7.Facebook Ads चलाकर भी कमा सकते है
    8.Affiliate product बेचकर भी paise कमा सकते है
    9.विज्ञापन देकर फेसबुक से पैसे कमाए
    10.अकाउंट मैनेज करके फेसबुक से कमाई करें

    फेसबुक से पैसे कैसे कमाए- Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye

    बहुत से लोग है जो internet पर online पैसे कमाने के तरीको खोज रहे है और कई लोग online se paise भी कमा रहे है online पेसे कमाने के कई तरीके है पर हम यहाँ facebook से पेसे कमाने के बारे में बता कर रहे है ये एक ऐसा जरिया है जिसका सही प्रयोग आपको एक नयी दिशा की तरफ मोड़ देगा facebook से पेसे कमाने के तरीको को सीख कर आप अपने लिए हजारों लाखो रूपये हर महीने कमा पायगे

    चाहे आप student, housewife हो या teacher या फिर कोई बिज़नेस करते है आप सभी लोग facebook के बारे में जरुर जानते होगे और सभी लोग facebook पर ID भी होगी आप जेसे लोग अपने friends, या परिबार के सदस्य के साथ chetting करते होगे या किसी न किसी post की like या comment जरुर share करते ही होगे

    क्या आपने कभी सोचा कि facebook आपको फ्री में service देता है पर facebook paise केसे कमाता है Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye in hindi में जानकारी लेने से पहले ये जानना चाहिए कि facebook paise kese kamata है

    आगे जानते है –

    Facebook Paise Kese Kamata Hai – फेसबुक पैसे कैसे और कहा से कमाता है

    आप अगर ये सोचते है कि facebook free service social media plateform है तो ये धारणा आपके लिए बहुत गलत है इस सेक्शन को पूरा करने के बाद आप facebook की service के बारे में समझ पायेगे और ये भी जान पायेगे की facebook का earning source क्या है

    facebook social media के साथ एक advertisement company है जहा आप अपने product, service और अपने आप को प्रमोट कर सकते है अब आपको थोडा समझ आ चुका होगा हम किस बारे में बात करने जा रहे है

    facebook का कमाने का जरिया क्या है – facebook आप जेसे लोगो से ही पेसे कमाता है मान लीजिये अगर आपका कोई online business है और आप अपने प्रोडक्ट को लोगो तक पहुचना चाहते है तो आपको एक बढ़ी audience की जरुरत होगी ये audience आपको facebook पर आसानी से मिल जाती है

    बिज़नेस को बढाने के लिए customer की जरुरत पड़ती है ये customer facebook उपयोग करने वाली audience होती है यहाँ facebook अपनी audience को ads दिखता है जिससे लोग आपके product तक पहुच बना सके और आपकी सेल बढती है जब कोई आपके लिए कस्टमर या services देता है तो उसकी कोई न कोई फीस तो जरुर होगी

    यही फीस facebook paid advertisement कहलाती है और ये advertisement के लिए business owner से पेसे लेते है अब तो फाइनली आप समझ गए होगे कि facebook पैसे केसे कामता है

    आप भी facebook से साथ काम करके पैसे कमा सकते है facebook se free me paise kamane के लिए दिए गए तरीको को ध्यानपूर्वक पढ़े –

    1. फेसबुक पेज से पैसे कमाए – Facebook Se Paise Kaise Kamaye
    facebook page se paise kaise kamaye in hindi की बात करे तो facebook से paise कमाने का ये सबसे आसन तरीका है facebook पर page बनाकर यहाँ से आप हर महीने लाखो रूपये कमा सकते है facebook page को FB page भी कहा जाता है

    facebook पर page बनाने से पहले आपको facebook पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जो बिलकुल free है facebook sign up करने के लिए आप अपनी gmail या yahoo या phone नंबर से रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है अप आप अपने profile page पर होगे जहा आप अपने friends या किसी भी person को फ्रेंड request send कर सकते है

    अपनी profile से page सेक्शन में जाकर एक नया page बनाये facebook page बनाने के step by step process को फॉलो करने के बाद आपका page बन जायेगा

    facebook page दो तरीके के होते है

  • facebook private page
  • facebook public page
  • अब facebook page को लोगो से शेयर करे जिससे आपके follower की संक्या में इजाफा हो और page को like लोगो से करने को कहे जिससे आपका page grow होगा इससे आप अपने facebook page follower बड़ा पायगे

    अगर आपके facebook page को 10000 लोगो की फोलो करते है तो आपका page monetize हो जाता है जिससे आपको पेसे कमाने का एक जरिया मिल जायेगा

    बहुत सी कंपनी अपने प्रोडक्ट के promotion के लिए आपसे contect भी कर सकती है जिसके बदले में आप उनसे अच्छा खासा पैसा ले सकते है बड़ी-बड़ी कंपनियां ज्यादा फेसबुक लाइक पेज पर अपने एडवरटाइजिंग को करवाना पसंद करती है।

    facebook page के post से आप और भी पैसा कम सकते है एक post का आप 1000 रुपये तक का चार्ज ले सकते है

    2. Facebook Groups Se Paise Kamaye – फेसबुक ग्रुप्स से पैसे कमाए

    facebook groups se paise kamane के कई तरीके है इसके लिए आपके पास facebook ग्रुप होना चाहिए अगर आपके पास facebook group नहीं है तो आप इसे आसानी से बना सकते है जेसे आप अपने facebook business page create करते है वैसे ही आप facebook group को बना सकते है

    अपने facebook ग्रुप से paise कमाने के लिये आपके group में ज्यादा से ज्यादा followers होने चाहिए facebook पर आप बहुत सारे group बना सकते है जब भी facebook group पर आप कोई पोस्ट शेयर करते है तो वो पोस्ट group के मेम्बरों तक notification के सेक्शन में दिखाई देता है जिससे आपके मेम्बर आपकी पोस्ट तक पहुच पाए

    facebook group 500 मेम्बर का भी हो सकता है और 500000 मेम्बर का भी हो सकता है ये आप पर निर्भर करता है की आप अपने फायदे के लिए कितने लोगो को इसमें जोड़ सकते है।

    कई छोटी-बड़ी कंपनियां बड़े-बड़े फेसबुक ग्रुप को खरीदने का काम करती है जिससे उन्हे फ्री में promotion करने को मिल जाता है और advertisement में पैसा भी नहीं खर्च करना पड़ता है अगर आपके पास कोई एसा group है जिसके कई हजारो followers है और आप उस facebook group पर काम नहीं करना चाहते तो आप इसको बेच कर पैसा कमा सकता है

    15 से 20000 वाले फेसबुक ग्रुप के सदस्यों की संख्या बाले फेसबुक ग्रुप को लगभग ₹20000 से ₹30000 के बीच में आसानी से बेचा जा सकता है अपने group को sell करने के लिए आप अपने जेसे किसी group पर ads दे सकते है

    3. Facebook Ads से पैसे कमाए

    किसी भी बिज़नेस या website के लिए traffic बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है यहाँ से आप भर भर के लीड ला सकते है अगर फ्री के बात करे तो आप facebook page या facebook groups को भी traffic का जरिया बना सकते है यहाँ आपको कोई पैसा कर्च अकरने के जरुरत नहीं होती है पर ये आपके page या ग्रुप पर निर्भर करता है कि आपके page या ग्रुप को किंटने लोगो फॉलो करते है

    अगर आप का कोई ग्रुप या page नहीं है तो आप facebook ads के प्रयोग से भी traffic को website पर ला सकते है facebook ads से आप lead generate करके अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है

    आप facebook से अपने या किसी भी company का प्रोडक्ट सेल करके भी पेसे कमा सकते है बस आपको facebook ads की सही जानकारी होनी चाहिए अगर आप नहीं जानते है की facebook पर ads केसे रन करते है तो आप youtube पर जाकर facebook ads की video मिल जाएगी जिससे आप फ्री में सीख कर facebook पर ads चला पायेगे

    तुलना करे तो बहुत से लोग google पर ads चलाकर अपने customer तक पहुच बनाते है पर ये बहुत लोगो के लिए काफी खर्चे वाला काम है और google ads केसे चलाते है ये ज्यादातर लोगो को नहीं पता होता है पर facebook पर ad चलाना बहुत आसन है और खर्चा भी कम आता है

    एक बार आप facebook par ads kese run karte hai in hindi की सभी जानकारी आपको मिल गयी तो आप हजारो या लाखो रुपये कमा सकते है और अपने बिज़नेस को facebook ads के जरिये कम investment से grow कर पायेगे.

    4. Affiliate Marketing करके facebook से करके पैसे कमाए

    जेसा के आप जानते है facebook दुनिया कर सबसे बड़ा social media plateform है इसका उपयोग करके आप अपने बिज़नेस को नयी ऊचाई तक ले जा सकते है अगर आपका कोई बिज़नेस नहीं है या आप कोई दुसरा income source ढूढ रहे है Affiliate Marketing ही एक ऐसा बिज़नेस है जिसको करके आप लाखो रुपये हर दिन या महीने earn कर पायेगे

    Affiliate Marketing karke facebook se paise kese kamaye in hindi की जानकारी होना बहुत जरुरी है Affiliate Marketing क्या है Affiliate Marketing se paise kese kamaye इस सेक्शन में आप इसको सही से समझ पायेगे

    Affiliate Marketing kya hai – किसी दुसरी company के products को बेचकर commission प्राप्त करना ही Affiliate Marketing होती है अगर आप नये ब्लॉगर है ये digital marketer है तो आप किसी भी hosting company का प्रोडक्ट बेचकर $200 से $500 कर एक दिन में earn सकते है

    अगर सच में आप ONLINE REAL MONEY EARN करना चाहते है तो आप Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते है

    facebook आपके लिए एक ऐसा रास्ता है जहा से आप अपने Affiliate प्रोडक्ट को बेचने के लिए customer बना सकते है जिसमे आपका page और groups एक अहम भूमिका निभाता है जितने ज्यादा followers उतने भी Affiliate product सेल करने की संभाबना बना जाती है

    Affiliate Marketing करने के लिए आप facebook पर ads भी रन कर सकते है और दुनिया के किसी भी country में अपना Affiliate product बेच पायेगे

    5. Video बनाकर Facebook से पैसा कमाए

    facebook पर बहुत सारे लोग video देखना पसंद करते है पढने वाले users के तुलना में video देखने वाले facebook पर ज्यादा user है video ही आपका जरिया बन सकता है facebook से पेसे कमाने का

    facebook ने अपने users के लिए facebook watch program का option दिया है जहा आप अपने video को monitize करके लाखो रुपये कमा सकता है

    आज के टाइम में शायद ही ऐसा कोई होगा जो स्मार्ट phone के use नहीं करता है अभी आप इस आर्टिकल को अपने phone या smart phone पर पढ़ रहे होगे आप जेसे ही कई लोग video देखना पसंद करते है

    video आपके लिए एक traffic के तरह काम करता है video के जरिये किसी भी प्रोडक्ट या service का promotion कर सकते है

    अगर आपका कोई youtube chennal है और आप प्रतिदिन youtube पर video अपलोड करते है और उस youtube video chennal से पैसा भी कमाते है तो ये video आपको double profit दे सकता है अपने youtube video link को facebook page या group में शेयर करे जिससे आपका facebook watch टाइम पूरा हो जाये और आपको पैसा कमाने को एक और option मिल जायेगा

    पहले youtube से ही लोग पेसे कमाते थे पर आज video se paise kamane के आपके लिए बहुत option है जेसे कि : instagram, Twitter, youtube आदि

    Read Here:- Vlogger, Vlogging और Vlog Meaning in Hindi? Vlog क्या होता है? Complete Guide.

    6. Sponsored पोस्ट करके Facebook से पैसा कमाए

    Sponsored post करके आप facebook से लाखो रूपये हर महीने कमा सकते है Sponsored post कोई video या contant फॉर्म में हो सकता है इसमें आपको ज्यादा महनत करने के जरुरत नहीं होती है बड़ी बड़ी company अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए और हजारो लोगो तक अपना प्रोडक्ट पहुचाने के लिए इस तरह के post का प्रयोग करती है

    Sponsored पोस्ट से Facebook से पैसा कमाने का एक ही तरीका है आपको लोगो तक अपनी या अपने page या groups की पहुच बनानी होगी

    कंपनी उन लोगो को Sponsor करती है जिसके लाखो में followers होते है आप एक Sponsored post के लाखो रूपये कमा सकते है क्यों की ऐसे लोग उनके product को प्रमोट करके कंपनी को प्रॉफिट में लाते है

    Sponsored पोस्ट के फायदे :-

  • Sponsored post के लिए आपको किसी भी कंपनी के पास नहीं जाना होता है
  • Sponsored post को प्रमोट करने के लिए अपने page या groups का प्रयोग करे
  • Sponsored post से आपकी followers की संख्या भी बढती है
  • Per post का कंपनी से हजारो रूपये चार्ज कर सकते है
  • कम मेहनत में अच्छे रिजल्ट की सम्भावना होती है
  • 7. Youtube video को Facebook पर शेयर करके पैसे कमाए

    internet पर बहुत से लोग ऐसे भी है जो दुसरो का video शेयर करके भी पैसे कमा रहे है आपको ये आसन तरीका लग सकता है पर ये ध्यान रखना जरुरी है की कही आपको copywrite issue न आये

    अगर आप दुसरो की video शेयर करके लाखो रुपये हर महीने facebook से कमाना चाहते है तो इस सेक्शन में हम आपको अपनी कोई video बनाये बिना दुसरो की video से पैसे केसे कमाते है ये जानकारी आपको देगे.

    आपका कोई youtube chennal नहीं है अगर है पर subscribes के list ज्यादा नहीं है और आप कोई और video नहीं बनाना चाहते है तो आप famous youtubers या लोगो को क्या पसंद है इसको समझने की कोशिस करे और उस तरह के video को download करे

    video download करने के लिए आप किसी भी online youtube video download software या किसी भी किसी भी video downloading software से video download करे

    youtube video को facebook पर डालने का तरीका जिससे आपको copywrite नहीं आएगा और page भी monitize भी होगा

    facebook पर youtube video डालकर पैसे कमाने का तरीका –

  • सबसे पहले facebook public page बनाये
  • page पर folllower संख्या को बढ़ाये
  • youtube video को video editing software से EDIT करे
  • video में कोई भी दुसरे का लोगो नहीं होना चाहिए
  • video में कुछ न कुछ effect जरुर डाले
  • ये सब करने के बाद आप video को download करके facebook page पर डाले
  • facebook page monitize करने के लिए ये लगातार करते रहे
  • facebook monetize criteria पूरा होने के बाद आपके videos में ads शुरु हो जायेगे
  • अगर आप facebook monetize kaise hota hai in hindi में जानकारी चाहते है और facebook से पेसे कमाने के तरीको को सीखना चाहते है तो bloggingcourseinhindi से जुड़े रहे

    8. Facebook MarketPlace फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाए

    Facebook MarketPlace यह एक ऐसा प्रोडक्ट है इसके जरिये से आप कही भी किसी भी जगह से अपने प्रोडक्ट को online सेल कर सकते है small business बाले लोगो को ये Facebook MarketPlace का उपयोग करना चाहिए

    जेसा की आप जानते है की facebook पर लाखो लोग रोज आते है और अपना टाइम facebook पर बिताते है पर उनमे से कई लोग ऐसे भी होते है जो online shopping करते है Facebook MarketPlace के जरिये आप ऐसे लोगो तक अपने product को आसानी से पहुचा सकते है

    Facebook MarketPlace ऑनलाइन सेलिंग बिज़नेस की तरह ही है। जहा आप सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

    Facebook Marketplace पर आप कुछ भी खरीद और बेच सकते हैं। cloths, mobile, computer, कार, मोटरसाइकल, किताबे, फर्नीचर, ज़मीन , फ्लैट या घर आदि सामान इसके जरिये घर बैठे बेच पायेगे

    अगर आप online selling करते है और आप कई online shopping site के सेलर है जेसे के flipkart, snapdeal, amazon आदि Facebook MarketPlace के जरिये आप अपनी online product के link को प्रमोट करके अपनी सेल को बढ़ा पायेगे

    9. Freelance Facebook Marketer बनकर पैसे कमाए

    दुनिया में बहुत से लोग है जो Freelance Facebook Marketer बनकर पैसे कमा रहे है Facebook Marketer का मतलब है आपके प्रोडक्ट को लोगो तक एक योजना के तहत पहुचाये और अपनी users को समझे कि उनको किस तरह के content की जरुरत है

    अगर आप अच्छे Facebook Marketer है तो आपको किसी न किसी company में job मिल सकती है job करना नहीं चाहते है तो आप अपने लिए भी ये काम करके ghar baithe facebook se paise कमा सकते है और लोगो को भी रोजगार दे सकते है

    Freelance Facebook Marketer क्या होता है facebook से paise कमाने के लिए Freelance को जानना जरुरी है – Freelance का मतलब है किसी भी टाइम और कभी भी लोगो या कम्पनी के लिए काम करके उनसे पैसे कमाना

    हर company को एक अच्छे marketer के जरुरत पड़ती है आप एसी company के साथ मिलकर भी काम कर सकते है

    Freelance Facebook Marketer की कुछ बिशेषताए होनी चाहिए जैसे की –

  • facebook पर campaign चलाने की जानकारी होनी चाहिए
  • अच्छी strategy बनाने की समझ होनी चाहिए
  • FB के statistics पढने आना चाहिए
  • किस प्रकार post कब publish करना चाहिए
  • SEO friendly content, facebook friendly content लिखने की कला होनी चाहिए
  • user के behavior को समझना बहुत जरुरी है
  • किस type की content कब ज्यादा perform करता है इसकी समझ होनी चाहिए
  • 10. Facebook Apps से पैसे कमाए

    अगर आप computer programming की अच्छी जानकारी है और आपको Apps develop करना पसंद है तो आप facebook se paise कमा सकते है

    बहुत से छोटी बड़ी कंपनी facebook के साथ मिलकर काम करती है अगर आपको app बनाने का अच्छा ज्ञान है तो आप भी ये काम कर पायेगे

    Facebook Apps से पेसे कमाने का तरीका–

    जब आप facebook पर अपना app develop करते है और आपका app लोगो को बहुत पसंद आता है आपके app की millions में users है तो advertise करने वाली कंपनी आपके contact कर सकती है और आप उनके प्रोडक्ट या सर्विसेज को अपनी app के जरिये प्रोमोट करने के लिए उनसे एक बढ़ी राशी ले सकते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    php shell Buy Rick Simpson Oil