fbpx

meesho par seller kaise bane

क्या आप भी मीशो सप्लायर बनने का सोच रहे हैं? यदि हां तब आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है इस आर्टिकल में आपको Meesho Supplier बनने की पूरी प्रोसेस और साथ ही मीशो सप्लायर बनना दूसरे इकॉमर्स प्लेटफॉर्म के सप्लायर बनने के मुकाबले ज्यादा बेहतर क्यों है इस प्रकार की सभी जानकारी आपको मिलेगी|

बहुत से बड़े E-Commerce platform उपलब्ध हैं लेकिन उन सभी प्लेटफार्म पर सप्लायर या Seller से 5% से 20% तक का कमीशन लिया जाता है वहीं मिशों की बात करें तो पहले मिशों 1.1% से 1.8% तक कमीशन लेता था लेकिन फ़िलहाल के समय में मिशो किसी प्रकार का कोई कमीशन नहीं लेता है, 0% कमीशन पर आप आसानी से अपना प्रोडक्ट या सामान बेच सकते हैं और अच्छा Profit बना सकते है|

Meesho E-Commerce Platform के साथ-साथ एक Reselling Platform भी है बहुत से Reseller हर दिन मीशो का सामान बेचने में लगे रहते हैं इसलिए आज मीशो के पास 7 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर है, तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि किस प्रकार आप Meesho Supplier या Seller बन सकते हैं और आपको मीशो पर सामान क्यों बेचना चाहिए|

मीशो अन्य बड़े इकॉमर्स प्लेटफॉर्म की तरह ही है लेकिन इसमें आपको एक स्पेशल फीचर Reselling का मिल जाता है इस Feature के कारण आज मीशो के पास एक करोड़ से भी ज्यादा Reseller है जो इसमें लिस्ट प्रोडक्ट को जल्दी बेचने मैं लगे रहते है, साथ मीशो पूरे भारत के करीब 24 हजार पिन कोड पर डिलीवरी करता है इसलिए यह भारत के हर शहर में आसानी से आप का प्रोडक्ट पहुंचा देता है|

मीशो भारत की No.1 Reselling Company और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म भी है साथ ही प्रोडक्ट बेचने के लिए 700 से भी ज्यादा केटेगरी इसमें उपलब्ध है और Easy Delivery, Lowest Commission rate जैसे बहुत से ऑप्शन मिलते जो अन्य किसी E-Commerce Platform से ज्यादा है|

Bussines करने में आसानी हो इसलिए आसान प्रोडक्ट लिस्टिंग सुरक्षित और समय पर पेमेंट, छोटे-बड़े ब्रांडेड और गैर ब्रांडेड सभी की एक तरह से Growth करना भी मीशो सुविधाओं मैं शामिल है|

मीशो सप्लायर बनने के लिए जरूरी चीज़ेंHow to become Meesho supplier in Hindi

  • Phone Number- आपके पास एक फोन नंबर जरूर से होना चाहिए जिससे आप Meesho से संपर्क में रहें, इस फ़ोन नंबर को सप्लायर बनने के लिए ओटीपी या कॉल के जरिये वेरीफाई करवाना होता है|
  • Business Email- आपके बिजनेस का एक अलग ईमेल जरूर बनाएं ताकि उसे आप हर जगह उपयोग करके अपने Business का एक बेहतर Impression दे सके|
  • GST Identification Number- आपको Meesho Supplier बनने के लिए जीएसटी का होना जरूरी है साथ ही भारत में कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए GST की जरूरत होती ही है|
  • Bank Account- बैंक खाता चालू खाता(Current Account) हो यह जरूरी नहीं आप Saving अकाउंट का भी उपयोग कर सकते हैं समय के साथ बिजनेस बढ़ने पर आप उसे Current Account में बदल सकते हैं|

    Meesho Supplier रजिस्ट्रेशनMeesho supplier in Hindi

Meesho मैं Seller बनना बहुत ही आसान है आपको केवल ऊपर बताए गए जानकारी के अनुसार डॉक्यूमेंट या चीजें तैयार कर लेनी है जिसके बाद Step by Step नीचे बताई गई इस प्रोसेस को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में फॉलो करना है|

1. मीशो सप्लायर बनने की शुरुआत में सबसे पहले आपको मीशो की Supplier.meesho.com वाले लिंक पर जाना है या आप मीशो सप्लायर सर्च करके भी इस लिंक पर जा सकते है|

2. इस लिंक पर जाने के बाद आपको “Start Selling” का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है|

3. “Welcome to Meesho” वाले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर “Send OTP” वाले ऑप्शन से ओटीपी इंटर करके मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना है साथ ही ईमेल आईडी डाल कर पासवर्ड बना लेना है और निचे WhatsApp वाले checkbox पर क्लिक करके Create Account कर Account बना लेना है|

4. अगले पेज पर आपको अपना GST Identification Number डालकर verify पर क्लिक करना है जिससे आप की डिटेल्स आपको Show होगी जिसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है|

5. अब आपको “Pick up” लोकेशन में वह लोकेशन डालनी है जहां से आपके प्रोडक्ट मीशो सप्लाई के लिए भेजेगा इसके लिए आप Pick up लोकेशन में Uses Address registered in GST वाले Option पर क्लिक करके अपनी जीएसटी वाला एड्रेस देना है या आप नीचे Building, Locality, Landmark, Pin code, City और State fill करके भी address दे सकते है|

6. अब बैंक डिटेल वाले ऑप्शन में आपका बैंक अकाउंट और उस बैंक का IFSC नंबर डाल देना है और Continue कर देना है|

7. अब Supplier Detail वाले ऑप्शन में बिजनेस का नाम नीचे अपना पूरा नाम डाल देना है और I Agree वाले बॉक्स पर Check करके सबमिट कर देना है|

8. Congratulation और Start Selling Now का मैसेज आ जाएगा जिससे आप अब Meesho Supplier बन चुके हैं और इस Supplier पैनल से प्रोडक्ट Add करना शुरू कर सकते हैं|

दोबारा अपने सप्लायर Account को खोलने के लिए आपको ईमेल और पासवर्ड का उपयोग करना होगा इसलिए उसे याद रखें|

Meesho Supplier Panelमीशो सप्लायर पैनल

मीशो सप्लायर के लिए पूरी रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक Meesho Supplier Panel दिया जाता है जिससे आप प्रोडक्ट अपलोड और उनका स्टेटस चेक कर सके पैनल में आपको इस प्रकार के Options देखने को मिलते हैं-

  • Catalog upload- इस ऑप्शन मैं आपको Product की फोटो और उसकी Information upload करनी होती है|
  • Notice Board- इस ऑप्शन मैं आपको मीशो के नए updates और Notice देखने को मिलते है|
  • Payments- इस ऑप्शन मैं आपको Pending payment, last payment, next payment जैसे सारे Payment ऑप्शन देखने को मिलते है|
  • Orders- यहां पर आपको Orders का Status देखने को मिलता है|
  • inventory- इस ऑप्शन मैं आपको पुराने अपलोड किये गए Product के stock को Update करने का ऑप्शन मिलता है|
  • Return/RTO Order- यहां पर आपको Return प्रोडक्ट का स्टेटस देखने को मिलता है|

मीशो सप्लायर पर लगने वाले चार्जCharges for Meesho Supplier

Meesho फिलहाल के समय में सबसे बेहतरीन सप्लायर फ्रेंडली माना जा सकता है जहां दूसरे बड़े प्लेटफार्म 5% से 20% कमीशन लेते हैं प्रोडक्ट बेचने वहीं उनके मुकाबले मीशो आपको 0% कमीशन पर बेचने को देता है फिर भी कुछ अन्य टेक्स होते हैं जो मीशो सप्लायर को देने होते हैं-

  • Settlement Amount- यह वह अमाउंट होता है जो प्रोडक्ट डिलीवरी के 15 दिन बाद आपके खाते में जमा होता है|
  • Product Price- यह वह प्राइस होता है जो आप मीशो को अपना प्रोडक्ट लिस्ट करते समय देते हैं (प्राइस डालते वक्त आपको MRP भी डालना होता है)
  • 0% Commission Fees- प्रोडक्ट को लिस्टिंग से लेकर डिलीवरी तक मीशो आपसे किसी प्रकार का कोई कमीशन नहीं लेता है आपने जितने में प्रोडक्ट लिस्ट किया था उसमें से TCS और TDS घटाकर आपको दे दिया जाता है|
  • GST- यह जीएसटी “कमीशन फीस” के ऊपर लगता है क्योकि Meesho आपसे 0% कमीशन लेता है तो आपका GST अमाउंट भी 0 होगा|
  • TCS- Tax Collected at Source -1% of Taxable value.
  • TDS- Tax Deduction at Source- 1% of Growth Value.

आसान भासा मैं समझे तो यदि आप मीशो पर 150₹ मैं प्रोडक्ट लिस्ट करते है तो मीशो उस प्रोडक्ट मैं Shipping Charges (Shipping charge माना 80₹) जोड़कर उसे Meesho App मैं 230₹ का Show करता है, यदि अब उस प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो आपके 150₹ मैं से मीशो के कमिशन पर लगने वाला GST घटाया जाता है क्योकि मीशो का कमिशन 0% है तो आपके 150₹ मैं से कोई GST नहीं घटता है साथ ही TCS 1%=1.88₹ और TDS 1%=2.3₹ होता है, इसी प्रकार आपके 150₹ मैं से यह Charges घटने के बाद आपके बैंक खाते मैं उस प्रोडक्ट के बिकने पर 145.82₹ जमा होते है|

यदि आपके प्रोडक्ट में किसी प्रकार की खराबी होती है और खरीदार उसे रिटर्न करता है तो आपको दुगना Shipping Charge देना पड़ता है|

Meesho Supplier बनने के फायदे

Meesho supplier registration एक बैंक अकाउंट, फोन नंबर और जीएसटी के जरिये आप आसानी से मीशो सप्लायर बन सकते हैं|

Commission- जहाँ अन्य बड़े ई-कॉमर्स 5% से 20% तक का कमीशन लेते हैं वही मीशो 0% कमीशन लेता है जो कि बहुत ही शानदार है पहले मीशो 1.1% से 1.8% कमीशन लेता था लेकिन फिलहाल के समय में मीशो 0% कमीशन पर seller के प्रोडक्ट Sell करता है|

Extra Charges- अधिकतर सभी ई-कॉमर्स पर आपको Extra या Additional charges देखने को मिलते हैं वही Meesho किसी भी प्रकार का Extra Charge नहीं लगाता है और किसी भी चार्ज को Hide नहीं करता है|

Shipping charges- आपके प्रोडक्ट पर किसी प्रकार का शिपिंग चार्ज नहीं लगाया जाता है शिपिंग चार्ज Product की कीमत मैं जोड़कर खरीदार से ही लिया जाता है|

Secure and timely payment- मीशो अपने सप्लायर का विशेष ध्यान रखता है इसलिए वह हर प्रोडक्ट की डिलीवरी के 15 दिन बाद ही सप्लायर के खाते में उस प्रोडक्ट का पैसा जमा कर देता है|

Penalty and RTO Return- यदि किसी कारणवश खरीदार प्रोडक्ट डिलीवरी के पहले ही प्रोडक्ट को कैंसिल कर देता है तो इससे सप्लायर को कोई हानि नहीं पहुंचती लेकिन यदि प्रोडक्ट में डिफेक्ट होने के कारण वह रिटर्न किया जाता है Supplier से Shipping charge लिया जाता है जो की बहुत कम होता है|

मेरी अंतिम राय इस लेख पे

मुझे उम्मीद है कि यह meesho seller account बनने से जुड़ा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, मेरे अनुसार meesho एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है अपने Offline बिजनेस को Online ले जाने का|

इससे बहुत से लोग आज एक अच्छी कमाई कर रहे हैं आप भी शुरुआत करें और आगे बढ़े|

मैं उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा लिखी यह meesho seller account बनने से जुडी जानकारी आपको पसंद आई होगी मेरा हमेशा से यह प्रयास रहता है कि मैं नए टेक्नोलॉजी के जमाने में ऑनलाइन पैसे कमाने के विषय पर एक बेहतर जानकारी देता रहूं, इस आर्टिकल से जुड़ा आपके पास कोई सवाल हो या इस आर्टिकल मैं किसी प्रकार की कोई गलती होतो कमेंट में जरूर बताएं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

php shell Buy Rick Simpson Oil