fbpx

search-engine-kya-hai-crawling-indexing-ranking

What is crawling in SEO? How Do Search Engine Crawlers Work?

How Search Engines Work: Crawling, Indexing, and Ranking

Search engine क्या है? Crawling, Indexing, Ranking जाने.
in ब्लॉगिंग

Search engine क्या है? कैसे काम करताहै?
What is a search engine, example of search engine, type of search engine

इसमें आप जान पाएंगे की search engine क्या है? Search engine कैसे काम करता है? और search engine कितने प्रकार के होते है? इसके अलाबा आप crawling, indexing, ranking के बारे में जान पाएंगे.

दुनिया में सर्च इंजन के माध्यम से इन्टरनेट से अलग-अलग प्रकार की अनेको जानकारियां एवं डाटा प्राप्त की जाती है. यूजर द्वारा खोजी गई जानकरी के आधार पर सर्च इंजन बहुत सारे रिजल्ट में से सबसे अच्छा जानकरी को descending order में दिखाया जाता है.
सर्च इंजन क्या है? कैसे काम करता है? search engine kya hai, search engine example, search engines types in hindi, Crawling, Index, Ranking, dtechin
search engine kya hai, search engine example, search engines types in hindi, Crawling, Index, Ranking, dtechin

सर्च इंजन क्या है
what is a search engine in Hindi
Search engine एक ऐसे बेहतरीन tool है जिसके माध्यम से हम internet से सभी प्रकार की डाटा प्राप्त करते है. इसके अलाबा web पेज searfing, online से जुड़े अनेको कार्य कर पाते है.

Search engine एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके द्वारा हम internet से असीमित किसी प्रकार की सवाल को खोजते है. यह इन्टरनेट के माध्यम से चलता है.

Search engine. इन्टरनेट पर बहुत सारे साइट्स में से आपके द्वारा सर्च किया गया डाटा को खोजकर exact result दिखाने का काम करता है.

सर्च इंजन का इतिहास
history of search engine in hindi
सर्च इंजन के इतिहास के बारे में देखा जाये तो दुनिया का सबसे पहला सर्च इंजन “archie” है. जिस ब्राउज़र को वर्ष 1990 में mcgill university, montreal, कंप्यूटर साइंस के एक छात्र alan emtage ने launch किया था. जो कनाडा का था.

इस browser में content files और documents को search करने वाला public file transfer protocol (FTP) archives को index किया गया था.

इसके बाद अब तक बहुत सारे बड़े-बड़े सर्च इंजन launch हो चुके है. जैसे गूगल जो एक सबसे famous और सबसे ज्यादा विजिट किया जाने बाला सर्च इंजन है. इसके अलाबा bing और yahoo सर्च इंजन है.

Google search engine दुनिया का सबसे ज्यादा use होने बाला search engine है. Google search engine को वर्ष 1997 में launch किया गया था.

Bing search engine जो दुनिया का दूसरा लोकप्रिय और use किया जाने वाला search engine है. इस search engine को microsoft ने सन 2009 में launch किया गया था.

सर्च इंजन के नाम
search engine name list
Types of search engine in hindi, search engine types, search engine examples

वैसे तो दुनिया में बहुत सारे सर्च इंजन है. लेकिन निचे में हम आपको काफी famous और विजिटर द्वारा ज्यादा use किये जाने बाले सर्च इंजन के बारे में बताने बाले है.
Google
Bing
Yahoo
Yandex
Ask.com
Baidu
Aol.com
Duckduckgo
Wolframalpha
Internet Archive

सर्च इंजन कैसे काम करता है.
how to works search engine in Hindi
Search engine की कार्य प्रणाली की बात की जाये तो बहुत जटिल होती है. जो user द्वारा सर्च करने से लेकर उससे जुड़े रिजल्ट show कराने तक कई प्रक्रिया से होकर गुजरता है.

अपने जरुरत के अनुसार search engine के सर्च बॉक्स में keyword टाइप करके सर्च करने के बाद world wide web से खोजा जाता है. और जब किसी साईट से सर्च किया गया keyword, title और आर्टिकल के कंटेंट से match करता है तो उसे सर्च रिजल्ट में show कराता है.

अलग-अलग सर्च इंजन का अल्गोरिथम भी अलग-अलग होता है. इसी कारन से आपके ब्लॉग का कोई पोस्ट एक सर्च इंजन में नंबर 1 पर है. तो जरुरी नहीं है की दुसरे सर्च इंजन में नंबर 1 पर ही रैंक करेगा. इसके अलाबा एक ब्लॉग की सभी पोस्ट की रैंकिंग अलग-अलग होती है.

यूजर द्वारा सर्च किये गए content को search engine द्वारा सर्च करने से रिजल्ट दिखने तक 3 प्रक्रिया को पूरा करता है. जो निम्न है.
Crawling
Indexing
Ranking and retrieval

Crawling
Search engine अपर web पेज को सर्च करने का सबसे पहला प्रक्रिया crawling होता है. सभी सर्च इंजन के स्वचालित spider, bots, या crawler के द्वारा internet पर उपलब्ध सभी साईट पर सर्च किये गए keyword से maching content और pages को दिखाता है.

Search engine का crawler प्रत्येक सेकंड में सैकड़ो वेबसाइट के पेज को स्कैन करके page का title, description, main keywords, images ,videos और links के अलाबा अन्य प्रकार की डाटा के बारे में जानकारी को एकत्रित करते हैं. इस प्रक्रिया को टेक्निकल भाषा में crawling कहा जाता है।

IndexingIndexing, जब Google के Bots आपकी Website के Web Pages को Crawl कर लेते हैं, तो उसके बाद वे Content को Analyse करके आपके Web Pages के Index को Search Engine के Database में Save कर देते हैं। इस Process को ही web Indexing कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

php shell Buy Rick Simpson Oil