fbpx

What Is Google Analytics In Hindi

Google Analytics In Hindi में आप Analytics के बारे में बहुत कुछ जानेगे यहाँ आपको Google Analytics क्या है? google analytics meaning in Hindi, और What is Google Analytics In Hindi? के बारे में जानकारी मिलेगी।

जैसे की हम ने पिछले Article में आपको Google Search Console के बारे में बताया था और साथ में ये भी बताया की कैसे आप अपने Blog या website को google Search console से add कर के अपने blog और website को google में index और rank करवा सकते है वैसे ही

Google Analytics Google का बनाया हुआ एक ऐसा free टूल है जिसकी मदद से आप अपनी Website में हो रहे Visitors Activates को Track कर सकते है । इसके लिए आपको analytics का code अपने website में add करना होता है।

और Google Analytics की मदद से आप अपने Blog और Online business को और भी बेहतर तरीके से Grow कर सकते है Analytics से आप कई तरह की जानकारी हासिल कर सकते है जैसे की :-

  • कितने लोग आपके Website पे आते है Daily, Weekly, Monthly और Yearly.
  • कहाँ-कहाँ से आते है Location, Country, City.
  • किन sources से आते है Direct, Social Media, Organic और refferal
  • कितने Pages को पढ़ते है, कितना देर तक पढ़ते है ,कौन -कौन से Pages ज्यादा पढ़े जाते है.
  • Real-Time में कितने Visitors आपके Website और Blog को पढ़ रहे है
    और भी बहुत कुछ।
  • तो इस google analytics tutorial in Hindi में आज हम इन्ही सभी विषयो पर detail में जानकरी लेने वाले है जिस से आप भी google analytics का सही उपयोग कर के अपने blog और website को बहुत अच्छे तरीके से online grow कर सके।

    Google Analytics Google Marketing Platform का एक free tool है जिस से आप अपने Blog Website में आने वाले Traffic और अपने Audience के बारे में complete जानकारी ले सकते है।

    जब कोई Business अपने Customers और Customer Behavior को समझ लेते है तब वो अपने business को और भी ज्यादा सफल तरीके से Grow कर सकते है और इन सभी कार्य में Google Analytics आपके मदद करता है ।

    चलिए चलते है और जानते है What is Google Analytics In Hindi? और गूगल एनालिटिक्स क्या है?

    What is Google Analytics In Hindi?

    Google Analytics Google का बनाया हुआ एक free tool है जो की Google Marketing Platform के अंतर्गत आता है। 2005 में google ने Google Analytics services को launched किया जिस में कोई भी website owner और blogger अपने blog और website को फ्री में add कर सकता है और अपने Website में हो रहे सभी activities के data, stat और record को देख सकता है।

    आसान भाषा में कहे तो गूगल एनालिटिक्स का अर्थ है एक ऐसा free Tracking Tool जिस से आप अपने website में attached कर के वेबसाइट में आने वाले visitors की activities , sources of Traffic , Location of visitors, Real-time visitors और उनका behavior को समझ सकते है।

    आये समझते है Google analytics काम कैसे करता है:-

    How Does Google Analytics Work In Hindi?

    Google Analytics काम कैसे करता है? how google analytics works in hindi? जब आप Google analytics में अपना एक free account बनाते है तब वहाँ आपको अपने website को रजिस्टर्ड करना होता है । website के बारे में सभी detail देने होती है।

    उसके बाद वहाँ से आपको javascript का code मिलता है जिसे आप को अपनी website के head section में जा कर add करना होता है।
    फिर जैसे ही आपके website में visitors आएंगे ये code active हो जायेगा और आपके website से बहुत important data को collect कर के उन सब का record और stat निकल कर आपको दिखायेगा जिस से आप अपने website और business को और बेहतर तरीके से grow कर पाएंगे।

    गूगल एनालिटिक्स का उपयोग बताइये?

    How to use google analytics in hindi? Google Analytics बहुत ज्यादा उपयोगी है और कहे तो आपके Blog और Website का आयना है जहाँ आप अपने website के बारे सब कुछ देख सकते है जैसे की:-

  • आप अपने Website और Blog के Performance check कर सकते है
  • आप अलग-अलग देख सकते है की google से , forums से और social media में आपके blog और website में कितना traffic आ रहा है।
  • Real Time में आपके website में कितने लोग आते है और daily आपके website में कितना traffic आता है।
  • किन-किन Articles और pages को लोग ज्यादा पढ़ रहे है उसको आप देख सकते है
  • आप अपने audience को पहचान सकते है उनके behavior को समझ सकते है
  • गूगल एनालिटिक्स की आवश्यकता
  • Google analytics web में use होने वाला सब से popular analytics tool है और इस tool की हम सभी को जरूरत होते है अपने website के अंदर का data , Stat और Report जानने के लिए।

    अगर आप भी अपने website और blog को grow करना चाहते है तो आपको भी अपने blog और website को google analytics से add जरूर करना चाहिए।

    Q.Is google analytics Free?

    जी हाँ! गूगल analytics free hai यहाँ आपको कोई भी charges pay नहीं करने पडते।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    php shell Buy Rick Simpson Oil