fbpx

What is Link Juice in Hindi

SEO में लिंक जूस क्या है, और इसे कैसे बढायें -What is Link Juice in Hindi

Link Juice Kya hai (What is Link Juice in Hindi)

जब भी आपकी वेबसाइट को किसी अन्य वेबसाइट से एक Do Follow Backlink मिलता है, तो इस बैकलिंक के द्वारा आपकी वेबसाइट को कुछ Value मिलती है. Do Follow Backlink के द्वारा वेबसाइट को मिली वैल्यू को ही SEO की Language में Link Juice कहते हैं.

बैकलिंक पर No follow का टैग लगाने से लिंक जूस को पास करना बंद किया जाता है. केवल Do Follow Backlink के द्वारा ही लिंक जूस मिलता है.

Link Juice की परिभाषा

किसी वेबसाइट को Do Follow Backlink के द्वारा मिली Value को SEO में Link Juice कहा जाता है.

लिंक जूस के प्रकार (Type of Link Juice in Hindi)
लिंक जूस मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं –

Internal Link Juice

जब आप अपने किसी एक वेबपेज में अपने दुसरे वेबपेज को लिंक करते हैं तो जो लिंक जूस पास होता है उसे Internal Link Juice कहते हैं. Internal linking करके आप अपने वेबपेज के लिए लिंक जूस की value को बढ़ा सकते हैं.

जब आप अपने किसी एक वेबपेज में अपने दुसरे वेबपेज को लिंक करते हैं तो जो लिंक जूस पास होता है उसे Internal Link Juice कहते हैं. Internal linking करके आप अपने वेबपेज के लिए लिंक जूस की value को बढ़ा सकते हैं.

External Link Juice

जब आप अपने वेबसाइट या वेबपेज में किसी दुसरे वेबसाइट या उसके वेबपेज को Do follow link देते हैं तो इसमें Pass होने वाले लिंक जूस को External Link Juice कहते हैं.

कई लोग External Link और Backlink में बहुत Confuse होते हैं पर यह दोनों एक ही चीज हैं, एक उदाहरण से इसे समझते हैं. माना कोई वेबसाइट A है जिस पर किसी दूसरी वेबसाइट B का लिंक है. अब वेबसाइट A के लिए यह External Link होगा और वेबसाइट B के लिए यह एक Backlink होगा.

लिंक जूस कैसे बनाते हैं (How to Create Link Juice)

1 – Direct Link Building
Direct Link Building उस विधि को कहते हैं जिसमे हम खुद से Do follow बैकलिंक बनाते हैं. जैसे गेस्ट पोस्ट, आर्टिकल सबमिशन, प्रोफाइल सबमिशन आदि. इसे Link Building कहा जाता है.

अनेक सारी ऐसी वेबसाइट हैं जो आसानी से Do follow बैकलिंक देती हैं, और कुछ वेबसाइट तो कमेंट के द्वारा भी Do follow बैकलिंक देती है. आप ऐसी वेबसाइटों को खोजकर यहाँ बैकलिंक बना सकते हैं और Link Juice प्राप्त कर सकते हैं.

2 – Indirect Link Building
Indirect Link Building उस विधि को कहते हैं जिसमे हम खुद से कोई लिंक नहीं बनाते हैं बल्कि अन्य लोग जिन्हें हमारा Content पसंद आता है, वह हमारे कंटेंट को अपने वेबपेज में लिंक करते हैं और हमारे लिए बैकलिंक बनाते हैं. इसे Link Earning भी कहा जाता है.

अगर आप पूरी रिसर्च के साथ एक ऐसा कंटेंट लिखते हैं जो लिंक करने लायक है तो है आप अनेक Link Earn कर सकते हैं. ऐसे बैकलिंक के द्वारा रैंकिंग बहुत जल्दी Boost होती है क्योंकि इससे गूगल को सिग्नल जाता है कि इस वेबपेज पर उपयोगी कंटेंट है.

3 – Internal Linking
लिंक जूस प्राप्त करने का सबसे Powerful तरीका है Internal Linking. आप खुद अपने ब्लॉग पोस्ट में दुसरे पोस्ट को लिंक करके अधिक लिंक जूस बना सकते हैं और सर्च इंजन रिजल्ट पेज में अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सकते हैं.

FAQ For Link Juice Meaning in Hindi
Q – लिंक जूस क्या होता है?

Link Juice वह Value होती है जो किसी वेबपेज को दुसरे वेबपेज से लिंक के द्वारा मिलती है.

Q – लिंक जूस क्या बताता है?

लिंक जूस यह बताता है कि किसी वेबसाइट को जो बैकलिंक मिले हैं वह कितने Powerful हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

php shell Buy Rick Simpson Oil